पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर हुई घटना के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में तुर्कमेनिस्तान में इंटरनेशनल फोरम फॉर पीस एंड ट्रस्ट के दौरान, उन्हें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए 40 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। रिपोर्टों के अनुसार, लंबे इंतजार से खीझकर वह जबरन पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन की द्विपक्षीय बैठक में चले गए। इस घटना के वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद, शहबाज शरीफ को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
हालाँकि, यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों या सार्वजनिक व्यवहार को लेकर आलोचना और उपहास का शिकार हुए हैं।
विभिन्न घटनाओं पर हुए ट्रोल
शहबाज शरीफ को पिछली कई घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर फजीहत झेलनी पड़ी है:
1. पुतिन से हैंडशेक के लिए भागते दिखे (SCO समिट, सितंबर): सितंबर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान, शहबाज शरीफ तेजी से राष्ट्रपति पुतिन की ओर भागते हुए दिखाई दिए ताकि उनसे हाथ मिला सकें। इसका वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर यह फुटेज खूब मीम्स और ट्रोलिंग का विषय बनी।
2. हेडसेट के साथ जूझते दिखे (पुतिन से मुलाकात, सितंबर): SCO समिट के दौरान पुतिन से उनकी मुलाकात का एक और वीडियो चर्चा में आया। इस दौरान शहबाज शरीफ का हेडसेट बार-बार उनके कानों से फिसल रहा था। कैमरे में कैद हुई उनकी इसे ठीक करने की कोशिशें वायरल हो गईं और उनकी असहजता को लेकर खूब उपहास किया गया।
3. ट्रंप को 'महान राष्ट्रपति' बताया (पीस समिट, अक्टूबर): अक्टूबर में मिस्र में हुए पीस समिट में शहबाज शरीफ ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की। उन्होंने ट्रंप को 'शांति का व्यक्ति' और 'महान राष्ट्रपति' बताया। सोशल मीडिया पर उनकी इस तारीफ को ज़रूरत से ज़्यादा खुशामद (Flattery) के रूप में देखा गया और उन्हें तीखी आलोचना झेलनी पड़ी।
4. शी जिनपिंग ने किया नज़रअंदाज़ (SCO समिट, सितंबर): SCO समिट का एक वीडियो सामने आया, जिसमें यह दावा किया गया कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शहबाज शरीफ से बातचीत करने या उन्हें महत्व देने से जानबूझकर परहेज किया। इस कथित अनदेखी को पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय प्रभाव में कमी के तौर पर देखा गया।
5. VPN इस्तेमाल करते पकड़े गए (X प्रतिबंध): पाकिस्तान में फरवरी 2024 से राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद, शहबाज शरीफ द्वारा ट्रंप के लिए बधाई संदेश पोस्ट किया गया। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन पर वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल करके प्रतिबंध का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और उन्हें जमकर ट्रोल किया।
6. PM मोदी की 'नकल' का आरोप (सैन्य दौरा): 13 मई को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया था। इसके ठीक एक दिन बाद, शहबाज शरीफ ने भी आर्मी चीफ असीम मुनीर के साथ पस्रूर और सियालकोट एयरबेस का दौरा किया। इस पर सोशल मीडिया पर यह कहते हुए उन्हें ट्रोल किया गया कि वह पीएम मोदी के कार्यक्रमों की 'नकल' कर रहे हैं।
शहबाज शरीफ का यह हालिया मामला अंतरराष्ट्रीय मंच पर राजनेताओं के व्यवहार और कूटनीति की जटिलताओं को दर्शाता है, जहाँ सार्वजनिक प्रदर्शन मिनटों में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है।